
//सारा बदन अजीब सी :खुशबु:😵 से भर गया,
_शायद तेरा ख्याल | (❁´◡`❁) |हदों से गुजर गया।

🌹छुपे-छुपे से रहते हैं🙂
|🌹सरेआम नहीं हुआ करते |,😊
|🌹कुछ रिश्ते बस एहसास के होते हैं|😘
*🌹उनके नाम नहीं हुआ करते। *🤞

!!_एक #शख्श इस तरह मेरे –दिल– में उतर गया,
जैसे वो जानता था, मेरे –दिल– के सारे <> रास्ते।

_सिर्फ किसी को पा लेना [प्यार] नही कहलाता,
_प्यार तो किसी के दिल 💕 में जगह बनाने को कहते हैं। ✔✔

#बात करने से ही _बात बनती है…🌹 😒बात ना करने से, बातें बन जाती है।👌

“जिस्म ” से होने वाली {मुहब्बत} का इज़हार आसान होता है,👀
‘रुह ‘ से हुई मुहब्बत को |समझाने| में [ज़िन्दगी] गुज़र जाती है।😒

~🤡TUM (जिन्दगी) में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते।🥺

💋होंठ तो मेरे है, पर मुस्कान😉 तुम्हारी क्यों है,
😃लब्ज़_$ तो मेरे हे, फिर उन पर बातें तुम्हारी 😘 क्यों है…!!!


*तरस गए हैं तेरे_Muh 💚 से कुछ सुनने को हम*,
*Pyaar_की बात न सही कोई_शिकायत 😵 ही कर दे…!!!*

–खुद से भी_बढ़कर मैने तेरी_चाहत की है,
_प्यार नहीं~~ ईश्क नहीं… (ईबादत) की है !!!…

$तेरी मौज़ूदगी वो_महसूस करे जो जुड़ा हो तुझसे,
#मैंने तो तुझे अपने_आप में बसाया है🌹… एक “एहसास” की तरह।🤍💥

