{Hindi} Shayari To Wish Your Loved Ones “A Happy New Year: 2022”

Happy New Year Status Images

  • बीते साल को भूल जाएँ, आने वाले साल को गले लगाएँ, करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से इस साल सारे सपने पूरे हों जाए आपके। नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

  • फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।

  • नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दूजो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।

  • सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा, मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा। इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में।

  • नए वर्ष का दिन सभी का जन्मदिन होता हैं।

  • ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है, दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है। करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो, जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है।

  • उस मोड़ से शुरू करना हैं फिर से नया साल, जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

  • उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया, अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया।

  • भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसालो आने वाले कल को।

  • सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना न हो कभी तन्हाईओं से। हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका यही दुआ है दिल की गहराइयों से। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

  • गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बता दो इतना जाना, दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना।

  • आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर, जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे।

  • नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।

  • चुपके से आकर दिल में उतर जाता है। नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है, बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है , कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है, कुछ यूं चला नया साल का जादु , बस सोते जागते 2022 ही याद आता है।

  • चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियांद्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।आसमान में हर तरफ पतंगों की बरातसभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

  • ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये, मैं फिर से 20 का और तू 19 की हो जाये।

  • हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले,जो आपका दिल चाहता है,नये साल की हार्दिक शुभकामनाये।

  • सूरज निकलता हैं पूरब की और से, नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।

  • ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाएये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।

  • कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया, जीवन का इक और सुनहरा साल गया।

  • कल, 365 पेज वाली किताब का पहला, सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना।

  • लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा, एक दिन बाद नया साल आएगा, आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू, वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा। हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

  • फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।

  • नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष।

  • नया है साल, नया है यह सवेरा; सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा; फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा। आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें।

  • नए वर्ष का दिन सभी का जन्मदिन होता हैं।

  • आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम, पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई नव वर्ष 2022 की बहुत बहुत बधाई।

  • कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया, जीवन का इक और सुनहरा साल गया।

  • नये बरस की पहली घड़ी हैं, उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं, मन से एक दुआ निकली हैं, यह धरती जो हम को मिली हैं। या रब अब तो रहमत का साया कर दे, के ये धूप में बहोत जली हैं।

  • एक खूबसूरती, एक ताज़गी, एक सपना, एक सच्चाईएक कल्पना, एक एहसास। एक आस्था, एक विश्वासयही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।

  • मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं, सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं। दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं।

  • मुबारक मुबारक नया साल आया, ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया।

  • मुझे ना सर पे ताज चाहिये। ना दुनिया पे राज चाहिये।। साल 2022 मै बस इतनी हि मांग है भगवान से कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए।

  • नए साल में तू फिर से संभल, गलत काम में न तू करना पहल, ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे, बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।

  • मिले आपको शुभ संदेश,धरकर खुशियों का वेश। पुराने साल को अलविदा हैं भाई आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

  • नव वर्ष की आपको बधाइयाँ 2022

  • नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ, हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।

  • नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

  • तू नया हैं तो दिखा सुबह नयी, शाम नयी वरना इन आँखों ने देखे हैं साल कई।

  • मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना। पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में यही है दोस्त अपनी तम्मना।

  • मुबारक मुबारक नया साल आया, ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया।

  • जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इक़रार हो इनक़ार ना हो, मेरी बाहों में उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।

  • नए साल के इस दौर में, कभी तो ऐसी भी हवा चले कौन कैसा हैं पता तो चले। हैप्पी न्यू ईयर।

  • सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष, आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष। Happy New Year

  • अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन, साल का सबसे अच्छा दिन हैं।

  • सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे। किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का, दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।

  • हर साल आता है हर साल जाता है इस आने वाले साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है। Happy New Year

  • ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं? सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं।

  • अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा। Happy New Year Dear

  • आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान सब लोग आपको ही माने अपना प्यार आपकी हर राह हो हमेशा साफ़ और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल।

  • मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है । दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।

  • देखो नूतन वर्ष हैं आया, धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया। किंचित चिंताओं में डूबा कल ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई, हलदेखो नए साल का पहला पलक्षितिज के उस पार हैं उभर आया।

  • नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश, हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।

  • भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर, देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।

  • एक साल गया, एक साल नया हैं आने को, पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।

  • नये साल का करो स्वागत, पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर।

  • इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये, और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये। इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये हम दुआ करते हैं की आने वाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।

  • नए साल का उद्देश्य यह नहीं हैं कि हमारे पास एक नया साल हो वह यह हैं कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो।

  • कोई हार गया, कोई जीत गया, ये साल भी आखिर बीत गया।

  • जनवरी सपने दिखती हैं और दिसंबर औकात।

  • इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले, मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले, मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने, तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले। Happy New Year My Love

  • ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब हैं, शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं।

  • इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ, लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी।

  • इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो।

  • नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो। तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे होदुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।

  • तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं, तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल, इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में। Happy New Year Dear

  • ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ कितना खुशनसीब हूँ मैं, कुछ पुराने चेहरे साथ रहे तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआ किसी को हंसाया तो किसी को रुलाया, तो कभी मैं भी इन सबसे रूबरू हुआ ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ।

  • जनवरी सपने दिखती हैं और दिसंबर औकात।

  • नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

  • आये नया साल बन के उजालाखुले आपकी किस्मत का तालाहमेशा रहे मेहरबान ऊपर वालायही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।

  • कोई हार गया, कोई जीत गया, ये साल भी आखिर बीत गया।

  • मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना। पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी मेंयही हैं दोस्त अपनी तम्मना।

  • आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर, जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे ~अहमद फ़राज़

  • 2022 नव वर्ष मंगलमय हो।

  • 2022 नव वर्ष मुबारक हो।

  • नया साल लाये सुख अपार, नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।

  • इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो

  • कोई दूर हो जाता है मुझसे तो कोई बिछड़ जाता हैं दर्द को आघोश में लिए, मेरा हर साल आता हैं।

  • इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो। Happy New Year 2022

  • रह गई हमारी अधूरी कहानी, Don‬’t Worry अभी तो बहुत हैं जवानी। पटाएगे फिर एक ‎महारानी, फिर लिखी जाएगी ‪इस‬ ‪‎Hero‬ की नई प्रेम ‪‎कहानी।

  • ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को, मुबारक मुबारक नया साल सब को।

  • उसके साथ जीने का एक साल और दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।

  • साल की हैं ये आखरी रात, सुबह के नये सूरज के साथ, करनी हैं एक दिल की बात, क्यो ना खुशियों बांटे साथ-साथ।

  • ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं, दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं। करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो, ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।

  • ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं, आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।

  • इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का, बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना। Happy New Year My Love

  • इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ, लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी।

  • फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।

  • नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश, हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।

  • तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है, मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है, बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की, बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है Happy New Year My Love

  • नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया नए वर्ष हार्दिक बधाई।

  • पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास। आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

  • प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़, सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश। नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह, चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

  • ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो। जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।

  • एक साल गया, एक साल नया हैं आने को, पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।

  • करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके, इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।

  • ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये,तू फिर से 20 की और मैं 21 का हो जाये।

  • सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो, नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो।

  • उस मोड़ से शुरू करना हैं फिर से नया साल, जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

  • दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो।उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो।

  • उम्र का एक और साल गया, वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया।

  • उसके साथ जीने का एक साल और दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।

  • करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके, इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।

  • इस रिश्ते को यूं ना यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाये रखना, बहुत प्यारा सफल रहा 2022 का, बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना। हैप्पी न्यू ईयर 2022

  • रात का चाँद सलाम करे आपको,परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।

  • नए साल के इस दौर में, कभी तो ऐसी भी हवा चले कौन कैसा हैं पता तो चले। हैप्पी न्यू ईयर।

  • भुलाकर सारे दुःख भरे पल; दिल में बसा लो आने वाले कल को; मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल; क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल। नव वर्ष की शुभकामनायें।

  • दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा हैं, जैसे कल से ‪आपकी याद‬ कभी आयेगी ही नही।

  • सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो, नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो।

  • नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

  • नया साल आये जीवन में बनके उजाला खुल जाये आपकी किस्मत का ताला।

  • ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब हैं, शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं।

  • अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे।

  • सूरज निकलता हैं पूरब की और से, नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।

  • ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए, खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।

  • नये साल का करो स्वागत, पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर।

  • इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी होऔर भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे, इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।

  • सोच किसी अपने से बात करें अपने किसी को याद करें किया जो फैसला नए साल की सुभकामनाएँ देने का दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे 2022के नए साल की सुभकामनाएँ।

  • ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए, खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।

  • सबके लिए हो मंगलमय, नए वर्ष का एक-एक पल, भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो, सबके लिए हो उज्जवल कल। नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

  • तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई, वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।

  • नए साल में तू फिर से संभल, गलत काम में न तू करना पहल, जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे, बस देखने की तू अपनी नजरें बदल।

  • दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ; खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ। नाम है मेरा एस सम एस, आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

  • आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं है यह नया साल सच कर जाए.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

  • गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं। थिरकते कदमो से आया हैं आज नया सालजो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

  • इंकार किया जिन्होंने मेरा समय देखकर वादा है मेरा, ऐसा समय भी लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे समय लेकर। हैप्पी नई ईयर 2022

  • नया साल लाये सुख अपार, नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।

  • स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा, देकर नवल प्रभात विश्व को, हरो त्रस्त जगत का अंधियारा, हर मन को दो तुम नई आशा, बोलें लोग प्रेम की भाषा, समझें जीवन की सच्चाई, पाटें सब कटुता की खाई, जन-जन में सद्भाव जगे, औ घर-घर में फैले उजियारा ।

  • नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष।

  • चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल, नव वर्ष में हो खुशियों का धमालहर एक दिन हो खिलाछाई रहे खुशियों की मधुर बेला।

  • नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ, हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।

  • मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना, पतझर न आये तेरी जिन्दगी में, यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।

  • अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन, साल का सबसे अच्छा दिन हैं।

  • साल की हैं ये आखरी रात, सुबह के नये सूरज के साथ, करनी हैं एक दिल की बात, क्यो ना खुशियों बांटे साथ-साथ।

  • है एक रंग नया सा, रूप नया सा दिल में है आज एहसास नया सानयी चाहते हैं और नयी उमंगें मन में है एक ख्वाब नया सानयी है साल, नया हैं दिन रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा नया साल मुबारक हो|

  • अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे।

  • गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बता दो इतना जाना, दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना।

  • ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं? सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं।

  • तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई, वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।

  • उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया, अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया।

  • ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं, आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।

  • मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश। पुराने साल को अलविदा हैं भाई आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

  • ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को, मुबारक मुबारक नया साल सब को।

  • उम्र का एक और साल गया, वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया।

  • भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर, देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।

  • भुला कर सारे दुःख भरे पलदिल में बसा लो आने वाले कल को मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।

  • पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास। आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

  • जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इकरार हो इनकार ना हो, मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।

  • तू नया हैं तो दिखा सुबह नयी, शाम नयीवरना इन आँखों ने देखे हैं साल कई।

  • ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे, भगवान शिव के भक्त हैं, उनके चरणो में नया साल बनाएगे।

  • दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा हैं, जैसे कल से ‪आपकी याद‬ कभी आयेगी ही नही।

  • कल, 365 पेज वाली किताब का पहला, सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना।

  • ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा, ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा। इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सकेतो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *